तेरे प्यार की बस नजर चाहिए Hindi Gazal By Naresh K. Dodia
![]() |
तेरे प्यार की बस नजर चाहिए Hindi Gazal By Naresh K. Dodia |
तेरे प्यार की बस नजर चाहिए
नही मांगुं दोलत कदर चाहिए
जो सागर मे आती है लहेरे यहां
तेरे प्यार मे ऐसी असर चाहिए
मे सागर नही फीर भी मेरी और
नदी जैसी तेरी सफर चाहिए
मुसलसल जीया हाथ थामे तेरा
तेरे साथ मेरी कबर चाहिए
युगो युग यहां आयां तेरे लिए
मुझे तुझसा बस हमसफर चाहिए
घडी दो घडी प्यार का क्यां करूं
मुझे तो ये आठो प्रहर चाहिए
- नरेश के. डॉडीया
Labels:
Hindi Gazals
No comments:
Post a comment