रूठ जाओगे तुंम ऐसी तो कोइ बाते नही Hindi Kavita By Naresh K. Dodia
![]() |
रूठ जाओगे तुंम ऐसी तो कोइ बाते नही Hindi Kavita By Naresh K. Dodia |
रूठ जाओगे तुंम ऐसी तो कोइ बाते नही
भुल जाओ तुंम ऐसी कोइ मुलाकाते नही
तुटके हम से कभी कहे ना पाओगे तुम
याद नही किया तुमे ऐसी कोइ राते नही
ये ना सोचो के इश्क को हम भूल जायेंगे
इश्क तुम से कियां औरो पे मरते नही
जुठ ना बोलेंगे तुम से ये ना सोचो तुम
तुम को ऐसा लगे बाते ऐसी करते नही
हम ना चाहेंगे तुंम किसी से मिला करो
किसी से इश्क हो ऐसा हम सुनते नही
ये ना सोचो के हम कभी बेवफाइ करेंगे
चाहते है उन को ख्वाबो मे छोडते नही
मुसलसल लिखते है तुम्हारी चाहतो मे
तेरा हि नाम है,दुसरा नाम लिखते नही
ऐसी समा नही,उन के परवानो नही है
सचमे फरिशता हुं,इस लिए जलते नही
सिलसिले रुक़े नही चाहतो के शुरुं हुवे
खुदा करे चाहतो के सिलसिले तुटे नही
रबने युं मिला दिय़ा है महोतरमा दिलसे
कुछ करम है,अरमां हमारे रुक़ते नही
- नरेश के.डॉडीया
Labels:
Hindi Kavita
No comments:
Post a comment