हमारी जिंदगी अब खास बन गइ है Hindi Gazal By Naresh K. Dodia
![]() |
हमारी जिंदगी अब खास बन गइ है Hindi Gazal By Naresh K. Dodia |
हमारी जिंदगी अब खास बन गइ है
जो तेरे इश्क की प्हेचान बन गइ है
कभी तुं धर नही जाती तो में कहतां
ये ढलती शाम अब तो रात बन गइ है
सुहानी चांदनी रातो मे कहतां थां
जमीं पे रहतां मेरा चांद बन गइ हैं
हमारा कोइ मकसद ना था चाहत कां
तुम्हे देखा तो दिल की आश बन गइ हैं
मुझे उम्मीद से ज्यादा दियां तुमने
तुं अब राहत की लंबी सांस बन गइ हैं
छुं कर तुंझ को मुझे संदल की खुश्बू आइ
ये दोलत आज मेरे नाम बन गइ है
तुझे पाकर मे इतनां खुश था क्यां कहुं में
नियत मेरी भी कितनी पाक बन गइ हैं
गजल में बंदगी तेरी ही करतां हुं
महोतरमां इबादतगाह बन गइ है
– नरेश के.डॉडीया
Labels:
Hindi Gazals
No comments:
Post a comment