कोई खतरे से यहाँ खाली नहीं है Hindi Gazal By Naresh K. Dodia
![]() |
कोई खतरे से यहाँ खाली नहीं है Hindi Gazal By Naresh K. Dodia |
कोई खतरे से यहाँ खाली नहीं है
अब फूलो के बाग मे माली नही है
कुछ ना कुछ बो भूल जाती वो मेरे पास
फोन आया कान की बाली नही है
लोग कितने मझहबी बनने लगे है
साथ मे सब खाए वो थाली नही है
माने बच्चे को यही कह के सुलाया
आज तो रोजा है दिवाली नहीं है
शायरी मेरी हमारे दिल की है बात
बात दिल से निकली है जाली नही है
ये गजल पे वाहवाही बहुंत हो गइ
एक तुम्हारी ही यहां ताली नही है
बीवी से कयुं डरते रहेते है यहां मर्द?
आज कल की बीवी रूदाली नही हैं
प्यार से मैने “बलां”कहां तो हुवां क्यां?
अपने को कुछ भी कहो गाली नहीं है
अब महोतरमा की ही चलती है दिल पे
कोइ उस के जैसी दिलवाली नही है
– नरेश के. डोडीया
Labels:
Gujarati Gazals
No comments:
Post a comment