इतनी बहस उस से जुबानी हो गई Hindi Gazal By Naresh K. Dodia
![]() |
इतनी बहस उस से जुबानी हो गई Hindi Gazal By Naresh K. Dodia |
इतनी बहस उस से जुबानी हो गई
जो बात करनी थी छूपानी हो गई
बस मुंहदिखाई से हो जाते है खुश
ये रूह से जिस की रवानी हो गइ
उन के शहर मिलने मैं जाता था कभी
आदत पूरानी थी भूलानी हो गइ
बरसो पुराना एक रिश्ता उन से था
पल भर में देखो ना कहानी हो गई
संभाल के रकखी थी फूलो की तरह
तस्वीर उन की अब पूरानी हो गई
बिलकुल वो बच्चे की तरह नादान थी
वो इश्क करते ही सयानी हो गई
औकात मेरी पूछने वो आई थी
दो बार मिलते ही दिवानी हो गई
मेरी महोतरमा के किस्से मत सूनो
जिसने भी सूनां आंख पानी हो गई
– नरेश के. डोडीया
Labels:
Hindi Gazals
No comments:
Post a comment