साफ नीयत रखना तु भी पाक हो जाएगा Hindi Gazal By Naresh K. Dodia
![]() |
साफ नीयत रखना तु भी पाक हो जाएगा Hindi Gazal By Naresh K. Dodia |
साफ नीयत रखना तु भी पाक हो जाएगा
आब ए झमझम भी तेरा जाम हो जाएगा
दोस्त बस अपनी वफादारी की बाते ना कर
सामने तु बैठ सब हिसाब हो जाएगा
मैं गली में उस की अब जाता नहीं हूं फिर भी
डर है की फिर से ये दिल बिमार हो जाएगा
लोग अफसाने बनाते हैं बनाने दो ना
ये हमारा इश्क़ इश्तिहार हो जाएगा
शाम ढलते ही परिंदे लौट आते हैं धर
वक्त पे धर जा तो तु खुशहाल हो जाएगा
वक्त की तुम को कमी हैं तो मुझे कहना तुम
पल दो पल का मिलना भी त्योहार हो जाएगा
दिल हमारा एक ऐसी जैल जैसा हैं की
तु अगर आ गई तो वो तीहाड हो जाएगा
अब महोतरमा मुझे जल्दी से मिलने आना
क्या पता मेरा कभी इंतेकाल हो जाएगा
- नरेश के. डोडीया
*आब ए झमझम -पवित्र पानी
तीहाड - जेल
Labels:
Hindi Gazals
No comments:
Post a comment