मेरा अधूरापन एक लिबास हैं - Hindi Kavita By Naresh K. Dodia
![]() |
मेरा अधूरापन एक लिबास हैं - Hindi Kavita By Naresh K. Dodia |
मेरा अधूरापन
एक लिबास हैं
जिसे तुम आ के उतार लो
और
मुझ से लिपट जाओ
मैं पुरा हो सकता हूँ
भरपूर हो सकता हूँ
ऐक ओवरफ्लो होते
डेम की तरह
- नरेश के. डोडीया
Labels:
Hindi Kavita
No comments:
Post a comment