मेरे पास तुझे देने के लिए कुछ भी नहीं था Hindi kavita by Naresh K. Dodia
![]() |
मेरे पास तुझे देने के लिए कुछ भी नहीं था Hindi kavita by Naresh K. Dodia |
मेरे पास तुझे
देने के लिए कुछ
भी नहीं था
हा लेकिन ऐक चीज़ थी
जिसे तुम बरसो से
ढूंढ रही थी और
मेरे पास बरसो से पडी थी
क्यु की इस चीज़ के लायक
कोई भी इंसान मुझे आज तक
मिला नहीं था ,
चलो अच्छा हुवा
तुम मिल गई, ये चीज़
आज से तेरी अमानत हैं
संभालो जाना
ये मेरा प्रेम हैं
बरसो से तेरा इंतजार करता था
- नरेश के. डोडीया
Labels:
Hindi Kavita
No comments:
Post a comment