मंजिल हमारी आप हो तो बस मुझे चलना हैं Hindi Gazal By Naresh K. Dodia
![]() |
मंजिल हमारी आप हो तो बस मुझे चलना हैं Hindi Gazal By Naresh K. Dodia |
मंजिल हमारी आप हो तो बस मुझे चलना हैं
मुश्किल भले ये राह हो तो बस मुझे चलना हैं
तु हमसफ़र मेरा बने तो बात दिल की कहे
हाथो में तेरा हाथ हो तो बस मुझे चलना हैं
लाखो दिवाने आप के होंगे पता हैं मुझे
मेरे लिए गर खास हो तो बस मुझे चलना हैं
कितनी किसम के जाम पीए हैं मगर प्यासा हुं
तेरी नजर का जाम हो तो बस मुझे चलना हैं
शोला मिजाजी के लिए मशहूर हैं तो सुनो
कितनी भी तु बदनाम हो तो बस मुझे चलना हैं
ये ज़िन्दगी के माइने कैसे बदलने हैं कहो
टुकडो में बट गई जात हो तो बस मुझे चलना हैं
कितनी ख़फा हो तुम मुझे परवाह हैं मेरी जान
दिल में तुम्हारे आग हो तो बस मुझे चलना हैं
मेरी महोतरमा,तुम्हारी कल से मतलब नहीं
हिस्से में मेरे आज हो तो बस मुझे चलना हैं
- नरेश के. डोडीया
Labels:
Hindi Gazals
No comments:
Post a comment